5 सिंतबर को शिक्षाविद आशीष सिंघई होंगे सम्मानित
नई दिल्ली / शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक प्रो. आशीष सिंघई, व्ही एन एस, फैकल्टी ऑफ़ फार्मेसी,नीलबड़ भोपाल को अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच की ओर से नई दिल्ली में 5 सितंबर 2018 को आयोजित शिक्षक सम्मेलन एवं विचार प्रेजेंटेशन के भव्य कार्यक्रम में शिक्षक श्री सम्मान से अभिनंदन किया जाएगा।
सम्मेलन में नेपाल सरकार के प्रथम महामहिम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानंद झा के सानिध्य में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर काठमांडू नेपाल के डॉ प्रदीप डकाल, सचिव पशुपति विकास ट्रस्ट सांस्कृतिक मंत्रालय नेपाल सरकार, नेपाली दूतावास कतर राष्ट्र के पूर्व राजदूत श्यामानंद सुमन एवं नेपाली दूतावास जापान के पूर्व राजदूत डॉ विष्णु हरि नेपाल भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में विभिन्न राज्यों की प्रतिभाओं का चयन कर्म स्थली से विकास तक सेवा कार्यों का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर चयन किया गया है। ज्ञात हो कि श्री सिंघई का प्रस्ताव पत्र मोहम्मद शब्बीर पूर्व कुलपति अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश ने मंच को प्रेषित किया था।समारोह में नई दिल्ली स्थित दूतावासों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है। देश भर में 10000 प्रस्तावों में से केवल131 शिक्षकों का चयन किया गया है। पुरस्कार स्वरूप साफा शॉल श्रीफल मेडल अभिनंदन पत्र सादर भेंट कर अभिनंदन किया जाएगा। श्री सिंघई, सेपियंस बायो एनालिटिकल रिसर्च लैब, भोपाल में सलाहकार के रूप में अपना निर्देशन देते रहते हैं और कुछ समय पूर्व ही बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में शोध पर व्याख्यान दिया। कई शोध संबंधी कार्यों में देश के विभिन्न संस्थानों के छात्रों को एस.बी.आर.एल. द्वारा काफी सहयोग प्रदान किया गया है। श्री सिंघई सामाजिक रूप से भी सक्रिय हैं और विभिन्न संगठनों के माध्यम से कई सामाजिक कार्यों में संलग्न है। समारोह कृष्णा मेनन भवन भगवान दास रोड नई दिल्ली में आयोजित होगा।01 September 2018
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें