Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

गोल्डन थ्रेड्स एंटरटेनमेंट ने किया मिस्टर एन्ड मिस प्रतियोगिता का आयोजन - UP SANDESH

कानपुर (स्वप्निल तिवारी) लाजपत भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह और महामंत्री दीप्ती सिंह, टीम के चेयरमैन रंजीत सिंह (जे0डी0) ऑर्गनाइजर मोनिका सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया। गोल्डेन थ्रेडस इंटरटेनमेंट प्रेसेंटस द्वारा आयोजित मि0 एण्ड मिस प्रतियोगिता में 280 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमे से फाइनल राउंड के लिए 11 मि0 एवं 11 मिस चयनित किये गये व सुपर मॉम ऑफ द ईयर में 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमे से 11 सुपर मॉम को चयनित किया गया जिन्होंने फाइनल में अपना-अपना जलवा बिखेरा। जिसमे पहला राउंड वेस्टर्न राउंड, दूसरा राउंड ब्राइडल रॉयल तहजीब-ए-लखनऊ एवं तीसरा व फाइनल राउंड (फंकी राउंड) हुआ। जिसमें से प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय मि0 व प्रथम, द्वितीय, तृतीय मिस गोल्डेन फेस ऑफ द यू0पी0 चुना गया। मोनिका सिंह ने बताया कि मि0 एण्ड मिस, गोल्डेन फेस ऑफ यू0पी0 प्रतियोगिता से मॉडलिंग के क्षेत्र में एक नया जोश आया है और सभी प्रतिभागियों ने शो में चार चाँद लगा दिया। संस्था का उददेश्य महिला सशक्तिकरण व तेजाब से पीड़ित उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाकर उनका उचित सम्मान करना है। इस अवसर पर ब्यूटीशियन चारु त्रिपाठी,   शान खान, विक्रम सिंह, डांस कोरियोग्राफर नेहा जायसवाल, अतुल सिंह, तनवीर अहमद, एकता सचान आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें