अघोषित बिजली समस्या को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना - UP SANDESH
कानपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में शहर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में केस्को मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आरोप लगाते हुए हर प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कि कानपुर नगर में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती के खिलाफ कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन किया है। यह विद्युत कटौती के चलते कानपुर का आम जनमानस भीषण गर्मी में जीने को मजबूर है। नवजात शिशु एवं बुजुर्ग बीमारी की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं। यही नहीं बिजली कटौती के चलते पानी की भीषण किल्लत का सामना आम जनमानस को करना पड़ रहा है। जिससे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। इतना ही नहीं बिजली कटौती के कारण छोटे-छोटे उद्योग धंधे बंदी की कगार पर है। जिससे लोगों के सामने रोजी रोटी की समस्या पैदा हो रही है। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन कांग्रेसियों ने दिया मुख्य रूप से उपस्थित हर प्रकाश अग्निहोत्री, श्री प्रकाश जायसवाल, पवन गुप्ता, अतर नईम, प्रमोद जायसवाल, कृपेश त्रिपाठी, आमोद त्रिपाठी आदि सैकड़ों कांग्रेसी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें