Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

तमस जन कल्याण समिति ने किया शीतल जल वितरण - UP SANDESH

कानपुर। तमस जन कल्याण सेवा समिति  के तत्वावधान में बसंत पेट्रोल पंप स्थित बर्रा 8 पर राहगीरों के बीच इस भीषण गर्मी पर राहत हेतु शीतल जल वितरित किया गया। सचिव चांदनी शेख ने बताया कि यह सामाजिक कार्य पूर्णता आम जन मानस को समर्पित है। इस  वर्ष पड रही भीषण गर्मी पर्यावरण असंतुलन का ही नतीजा है। जहां एक तरफ सूर्यदेव आसमान से आग बरसा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ आम जनता का गर्मी के कारण जीना दुश्वार है ऐसे में अगर प्यासे व्यक्ति को ठंडा-ठंडा शरबत मिल जाए तो व्यक्ति के दिल से दुआ निकलती है। शरबत वितरण में क्षेत्रीय नागरिकों ने राहगीरों ने व्यापारी भाइयों ने ठंडा शरबत बड़े प्रेम से पिया। संस्था की जलीसा बेगम ने बताया कि समाज हित में कार्य करने वाली सभी स्वयं सेवी संस्थाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का प्रयत्न निरन्तर करते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित चांदनी शेख, मो सलीम, ओम प्रकाश दिवेदी, गजेंद्र, आनंद, राजीव दुबे, जलीसा बेगम, मो आसिफ, मो अल्केश, आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें