Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बाराजोड़ टोल प्रकरण में सिविल बार एसोसिएशन व अन्य संगठनों ने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री को सौंपा ज्ञापन - UP SANDESH

कानपुर देहात 6 जून 2018 (अमित राजपूत) बारा अकबरपुर कानपुर देहात एन एच 2 स्थित टोल संग्रहण प्लाजा की अवैध अवस्थिति, अवैध्व वशूली,भौती से रूमा तक 24 किलोमीटर तक एलिवेटेड रोड का बिना स्तेमाल वसूली एन एच 25 से वसूली, सुविधाहींन सेवाओ, व टोल कर्मचारियों की गुंडागर्दी आदि पर कारगर कार्यवाही सहित यू पी 78 व यू पी 77 रोड पंजीयन कोड के वैयक्तिक वाहनों को टोल कर मुक्त करने की मांग को लेकर सिविल बार एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, उद्योग ब्यापार मण्ड़ल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल, आज केंद्रीय खाद्य रसद राज्य मन्त्री साध्वी निरन्जन ज्योति व पूर्व सांसद श्यामबिहारी मिश्रा के नेतृत्व में आज केंद्रीय भूतल परिवहन मन्त्री नितिन गडकरी से मिला औऱ सभी संस्थाओं के निराकरण के सम्बन्ध में सभी संस्थाओं की तरफ से ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर गडकरी ने विभागीय अधिकारियों से तत्काल समस्याओ की फौरी जानकारी की तो अधिकारियों द्वारा तात्कालिक तौर पर समस्याओं के सम्बंध में गुमराह करने का प्रयास किया गया। जिस पर केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरन्जन ज्योति, श्याम बिहारी मिश्रा व सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान के द्वारा आपत्ति ब्यक्त करने पर व उपरोक्त लोगों के साथ ही विधायक विनोद कटियार, उद्योग ब्यापार मण्डल अध्य्क्ष श्याम मोहन, महमन्यरी अनुभव अग्रवाल, युवा अध्यक्ष रामजी मिश्रा, महामन्त्री सूर्यकांत त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष सन्तोष ओमर, प्रधान संघ प्रदेश उपाध्यक्ष सूखवीर सिंह चन्देल , जिला बार एसोसिएशन महामन्त्री मुलायम सिंह यादव  द्वारा केन्द्रीय मन्त्री श्री गडकरी को टोल समस्या को वास्तविक रूप से रखने पर नितिन गडकरी ने समस्याओ के सम्बंध 15 दिन में जांच कर अति सीघ्र समस्य समाधान करने की बात कही। प्रतिनिधि मंडल से पूर्व निर्धारित वार्ता हेतु नियत समय पर विभाग के सक्षम अधिकारियों को वार्ता के समय उपस्थित रहने के निर्देश थे। लगभग 35 मिनट चली वार्ता में श्री गडकरी ने एलिवेटेड रोड का बिना इस्तेमाल वशूली को गलत, मार्ग प्रकाश एम्बुलेंस जैसी मूलभूत सुविधाओं  को गम्भीर माना तथा इस पर कार्यवाही अधिकारियों से रिपोर्ट तलब कर कार्यवही की बात कही प्रमुख रूप से जिला प्रधान संघ अध्यक्ष हुकुम सिंह, महेश तिवारी जिला महासचिव, प्रमोद शुकला जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह मण्डल महासचिव, प्रधान महेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें