Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

कांटे भरी झाड़ियों में मिली थी नवजात बच्ची, इलाज कराने के बाद नई मां ने लिया गोद - UP SANDESH

कानपुर 20 जून 2018 (विशाल तिवारी) नौबस्ता के गायत्री हॉस्पिटल में नवजात बच्ची की सुपुर्दगी को लेकर चल रहा बवाल आज बच्ची के नामकरण के बाद समाप्त हो गया और बच्ची को उसकी नई मां के सुपुर्द करवा दिया गया।



चकेरी क्षेत्र के गणेशपुर की झाड़ियों में विगत 9 दिनों पूर्व घायल अवस्था में एक नवजात बच्ची मिली थी। जिसको नौबस्ता निवासी मर्चेंट नेवी के कैप्टन शैलेन्द्र यादव की पत्नी शालू यादव ने उसे क्षेत्र के गायत्री हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। तब से अब तक नवजात बच्ची के इलाज के खर्च को वही वहन कर रही है। इसी दरम्यान बच्ची की सुपुर्दगी लेकर चाइल्ड लाइन ने दावा ठोंक दिया। पीड़ित महिला शालू यादव ने बताया की चाइल्ड लाइन ने उसे व्हाट्सप्प पर बच्ची सुपुर्द न करने पर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। इसकी भनक लगते ही कई समाजसेवी संगठन और एनजीओ भी पीड़ित महिला के समर्थन में खड़े हो गए और आज उसका नाम करण संस्कार भी हो गया। आपको बता दे कि बच्ची का नाम भी हॉस्पिटल के नाम पर ही गायत्री रखा गया गया और तमाम लोगो की मौजूदगी में बच्ची को शालू यादव के सुपुर्द कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें