अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों को किया सम्मानित - UP SANDESH
कानपुर। दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित चतुर्थ विश्व योग दिवस के अवसर पर आचार्य कुलदीप प्रताप सिंह (जिन्होंने समर कैंप के दौरान एक महीने तक दिव्यांग बच्चो को योग शिक्षा दी) को मुख्य अतिथि कुंज बिहारी, जयपाल सिंह भाटिया ,द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम दिव्यांग डेवलपमेंट सोसाइटी, दर्शन पुरवा में सम्पन हुआ । साथ ही साथ समर कैंप में अन्य टीचर्स मनप्रीत कौर (आर्ट एंड क्राफ्ट) मोहित थापा को भी सम्मानित किया गया। बच्चो को खनूजा गारमेंट गुमटी नम्बर 5 की तरफ से कपड़े बाटे गए। कार्यक्रम का आयोजन (शेफ एक्सप्रेस )सरदार मनदीप सिंह जी द्वारा हुआ। कार्यक्रम में जोगिन्दर भाटिया, अमित कौर, हरबंस कौर, अंशु वर्मा, रेनू अरोरा शामिल रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनप्रीत कौर (सचिव ) दिव्यंग डेवलपमेंट सोसाइटी व वैभव तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
Labels:
Kanpur


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें