Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

ड्रामेबाज बच्चों ने ऑडिशन में दिखाया अपना हुनर - UP SANDESH

कानपुर 8 मई 2018 (विशाल तिवारी) नन्हे-मुन्ने ड्रामेबाजों ने जजों के सामने अपना हुनर पेश कर सबको अपना दीवाना बना लिया। युवराज फेस्टिवल ग्रीन स्टार अकादमी द्वारा कानपुर में पहली बार डांस ऑडिशन सूबेदार शिक्षण संस्थान बर्रा विश्व बैंक के एच ब्लॉक में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर ड्रामेबाज शो के निर्माता एवं निर्देशक विजय भारद्वाज द्वारा किया गया। शहर के कई विद्यालयो के नन्हे बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। प्रदेश स्तर पर “ डाँस मचा ले“ का ऑडीशन किया गया। इस शो में प्रतिभागिता हेतु आयु सीमा 5-20 वर्ष के मध्य रखी गई थी। जिसमें दिल्ली, हरियाणा, मुंबई, छत्तीसगढ़, पंजाब, मध्य प्रदेश और यूपी के कानपुर नगर और कानपुर देहात के सारे आए युवक युवतियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने ग्रुप डांस करके दर्शको का मन मोह लिया दर्शको नए बच्चों द्वारा किए गए सराहनीय प्रदर्शन पर जमकर ताली बजाई और कार्यक्रम की सराहना  कार्यक्रम में 5 से 20 वर्ष के बच्चों ने हिस्सा लिया विजेता बच्चों में मानसी शर्मा, मोनिका शुक्ला, यशी पांडे, अमन, आनंद  लव, अंकिता तिवारी, आकाश, राहुल विजेता रहे। कार्यक्रम नंबर वन ड्रामेबाज के डायरेक्टर विजय भारद्वाज जो मुंबई से हैं और कई बार कार्यक्रम के लिए सम्मानित भी किए जा चुका हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें