नौबस्ता पुलिस ने किया लूट का खुलासा, लाखों का माल किया बरामद - UP SANDESH
कानपुर 16 मई 2018 (विशाल तिवारी) नौबस्ता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट करने वाले एक महिला समेत 5 शातिर लुटेरों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। लुटेरों की जामा तलाशी और निशानदेही पर कई थाना क्षेत्रों में की गई तीन दर्जन से अधिक चोरी और लूट का माल जो कि 500 ग्राम सोने के,15 किलो चांदी के गहनों समेत 57 हजार नकदी और लूट में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइकों समेत तमाम चीजे बरामद हुई है।
कानपुर की नौबस्ता पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर महिला समेत 5 लुटेरों को नौबस्ता और चकेरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। अपराधियों के कब्जे और निशान देही पर पुलिस ने 500 ग्राम सोने , 15 किलो चांदी के गहने, चोरी की दो मोटरसाइकिलें, चोरी की पिस्टल, 11 स्मार्ट फोन, तमंचा और 9 जिंदा कारतूस समेत चोरी और लूट मे प्रयोग होने वाली चाभियों के गुच्छे आदि बरामद की है। पूंछताछ में पता चला है कि मुख्य अभियुक्त ग्वालियर निवासी अरवेंद्र रजक है इस कार्य मे उसकी पत्नी पूजा भी उसका साथ देती थी। लूट में शामिल अन्य अभियुक्त भिंड निवासी मनोज , चकेरी निवासी आकाश वर्मा और नौबस्ता निवासी संजय वर्मा है जो पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है। प्रेस वार्ता के दौरान एसपी साउथ रवीना त्यागी ने बताया कि मुख्य अभियुक्त अरवेंद्र के खिलाफ़ कईं थानों में पहले से करीब 40 मुकदमे पंजिकृत है। फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है और गिरफ्तार अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें