तेज तर्रार IPS अधिकारी हिमांशु रॉय ने गोली मारकर की खुदकुशी
महाराष्ट्र के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस अफसर हिमांशु रॉय ने खुदकुशी कर ली है। पूर्व ATS प्रमुख हिमांशु रॉय कैंसर से पीड़ित चल रहे थे। हिमांशु मुंबई पुलिस के सबसे तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी के रूप में भी जाने जाते थे। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।
आपको बता दें कि हिमांशु रॉय कैंसर से पीड़ित थे और अपनी बीमारी से परेशान चल रहे थे। वे मेडिकल लीव पर चल रहे थे। 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु रॉय वर्तमान में महाराष्ट्र पुलिस में एडिशनल डायरेक्टर जनरल के तौर पर तैनात थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रॉय सुनीति इमारत के चौथे फ्लोर पर स्थित अपने सरकारी आवास में खून से लथपथ मिले। उन्हें आनन-फानन में तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
आईपीएस हिमांशु रॉय मुंबई ब्लास्ट केस, पत्रकार जे डे मर्डर केस, कसाब से पूछताछ और अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच में शामिल रहे हैं। स्पॉट फिक्सिंग के हाईप्रोफाइल मामले की जांच में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हिमांशु रॉय अपनी बॉडी बिल्डिंग के लिए भी जाने जाते थे और अपराधियों में उनका बेहद खौफ माना जाता था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें