Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे रिटायर्ड फौजी से 60 हजार की लूट - UP SANDESH

कानपुर 24 मई 2018 (विशाल तिवारी) बैंक से पैसे निकाल कर निकले रिटायर्ड फौजी से लुटेरों ने 60 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार भी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी खंगाल कर लुटेरों की तलाश में जुट गई है।

कानपुर के फजल गंज थानाक्षेत्र में चार खम्भा कुआं चौराहे पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बैंक है। जिसमे शास्त्री नगर निवासी सेना से रिटायर्ड श्याम सुंदर वर्मा का अकाउंट है। मकान बनवाने के लिए वह बैंक से 60 हजार रुपये निकाल कर बैंक के बाहर खड़ी गाड़ी में बैठने ही जा रहे थे तभी अचानक बाइक से दो शातिर लुटेरे आ गए और पैसों का पालीथिन झपट लिया। देखते ही देखते लुटेरे आंखों से ओझल हो गए। उन्होंने शोर भी मचाया लेकिन तब तक लुटेरे पकड़ से दूर जा चुके थे। सूचना पर एसपी साउथ रवीना त्यागी , सीओ नजीराबाद समेत थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और मामले की सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई। सीसीटीवी फुटेज में कुछ खास नही मिलने की बात सामने आ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें