Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

बैंकों में 2 दिवसीय पूर्णबन्दी हड़ताल, कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन - UP SANDESH

कानपुर 30 मई 2018 (विशाल तिवारी) आज 2 दिवसीय पूर्णबन्दी हड़ताल के चलते बैंकों में ताला पड़ा रहा व कई बैंकों में कर्मचारी एकजुट होकर मांगे न माने जाने के कारण विरोध में धरना प्रदर्शन करने बैठ गए। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वाहन पर बड़े चौराहा स्थित इलाहबाद बैंक स्टाफ एसोसिएशन कानपुर इकाई के सदस्यों ने दो दिवसीय पूर्ण हड़ताल पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की इस दौरान बैंकों को सभी शाखाओं पर ताला लटका रहा है संगठन के मंत्री धर्मराज पांडेय ने बताया कि 5 मई को वेतन व्रद्धि की बैठक में भारतीय बैंक संघ ने दो फीसदी वेतन व्रद्धि का प्रस्ताव देकर समस्त बैंक अफसर और कर्मचारियों पर कुठाराघात किया है। बताया कि यह हड़ताल बैंक कर्मचारियों की नवंबर 2017 से लंबित वेतन व्रद्धि के सम्बन्ध में की गई है। जिस तरह आईबीए ने 2 प्रतिशत वेतन व्रद्धि का हास्यास्पद प्रस्ताव रखा। उससे बैंक कर्मचारी काफी निराश हैं। जबकि पिछली वेतन वृद्धि 15 प्रतिशत थी और यह वेतन वृद्धि केवल स्केल 3 तक के अधिकारियों पर ही लागू करने की बात बैंक संघ द्वारा रखी गयी है, सरकार की इन गलत आर्थिक नीतियों का खामियाजा बैंक कर्मचारी भुगत रहा है। सरकार के द्वारा लागू की गई योजनाओं जैसे जन धन, नोटबन्दी, मुद्रा ऋण जैसी योजनाओं को बैंक कर्मचारियों व अधिकारियों ने बहुत ही अच्छी तरह से पूरा किया लेकिन जब वेतन व्रद्धि का समय आया तो आईबीए द्वारा दो फीसदी वेतन व्रद्धि का प्रस्ताव रखकर बैंक कर्मचारियों का मज़ाक बनाया गया। बैंक कर्मचारी व अधिकारी का उत्पीड़न कर उनकी सेवा शर्तों से खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए हम सभी बैंक कर्मियों ने दो दिन की पूर्ण हड़ताल कर रखी है धरना प्रदर्शन में पी0 एन0 सिंह, धर्मराज पांडेय, एच.एन.अग्रवाल, के.एस त्रिपाठी, संजय अग्निहोत्री, दीपक सरीन,अशोक श्रीवास्तव, बी.के.शुक्ला,महेश कुशवाहा, अमर बहादुर सिंह, अविनाश बाजपेयी, रमेश कुमार, पूरनलाल, पी0के गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें