Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ निकाला कैंडल मार्च - UP SANDESH

कानपुर 19 अप्रैल 2018 (अमित राजपूत) उत्तर प्रदेश में दिन पर दिन बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ आज पनकी के लोगों ने एकत्रित होकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च SBI चौराहे से होते हुए पनकी दुर्गा पार्क पर जाकर समाप्त हुआ। कैंडल मार्च में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से यूपी सरकार में महिलाओं के ऊपर जुर्म हो रहे हैं। उसे देखते हुए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए। सूबे की सरकार महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार पर कतई ध्यान नहीं दे रही है। कैंडल मार्च के दौरान मुख्य रूप से रौनक, राजेश्वर, अर्पित, गौरिका, खुशी, मेघा, अनमोल, सनी, सान्या, करन, रितिक आदि छात्र व सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें