मई से फिर शुरू होगी कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा - UP SANDESH
कानपुर 27 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) एक बार फिर कानपुर-दिल्ली हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है। शहरवासियों के बीच इस बात को लेकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। जानकारी के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो मई से कानपुर-दिल्ली फ्लाइट सेवा शुरू हो जाएगी। इसके लिए जोरों शोरों से तैयारी शुरू कर दी गयी है। एयरपोर्ट डायरेक्टर जमील खालिद के अनुसार, स्पाइसजेट की टीम सुविधाओं का निरीक्षण कर चुकी है। उन्होंने चेक-इन और टिकट काउंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मई में ही एयर ओडिशा की टीम यहां का निरीक्षण करने आएगी। एयरफोर्स के स्वामित्व वाले इस एयरपोर्ट के रनवे की री-कारपेटिंग होनी थी। कई बार मरम्मत का समय बढ़ाया गया। डायरेक्टर के अनुसार, फिलहाल रनवे के जिस हिस्से की जरूरत है, उसका काम पूरा हो चुका है। एयरक्रॉफ्ट को टर्मिनल बिल्डिंग तक लाने के लिए जिस टैक्सी-वे की जरूरत है, उसका काम भी 30 अप्रैल तक पूरा हो जाएगा। स्पासइजेट की फ्लाइट सबसे पहले शुरुआत की जाएगी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय डीजीसीए की तरफ से जारी समर शिड्यूल में स्पाइसजेट की दिल्ली-कानपुर फ्लाइट को शामिल किया गया है। यह एयरलाइंस फिलहाल एयरपोर्ट में अपना ऑफिस बनाने की तैयारी कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें