SSP ने पुलिस सम्मेलन में सुनी मातहतों की समस्याएं
कानपुर 9 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने रविवार को पुलिस लाइन सभागार में मातहत पुलिस कर्मियों व अधिकारियों के सम्मेलन में उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का आश्वासन दिया। रविवार को पुलिस लाइन सभागार में पुलिस सम्मेलन की शुरुआत हुई। जिसमें सभी थानों से सिपाही और दारोगा आए थे। सभी सी० ओ० और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी रही। इस दौरान सिपाहियों ने अपने परिजनों की बीमारी, वेतन, जी० पी० एफ० और तैनाती जैसी समस्याओं को एसएसपी के सामने रखा। उन्होंने सभी की बातों को गौर से सुना और उनकी समस्या अगले सम्मेलन के पहले दूर हो जाने की बात कही। एक तरफ जहां पुलिस कर्मियों की समस्याओं को एसएसपी ने सुना तो वहीं दूसरी तरफ मौजूद सभी क्षेत्राधिकारियों से जांच और विवेचनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें