सीआईएसएफ P.T.P.S अग्निशमन दिवस सम्पन्न
कानपुर 14 अप्रैल 2018 (अमित राजपूत) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पनकी इकाई में अग्निशमन सेवा सप्ताह के चलते इस वर्ष भी राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस का आयोजन किया गया। सीआईएसएफ पनकी इकाई में 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह का आयोजन किया गया है। इसके तहत जागरुकता के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं भी की जाएंगी। अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ पनकी महाप्रबंधक एच पी सिंह के द्वारा अग्निशमन में हुये शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये अग्निशमन वाहन को हरी झंडी दिखाकर जागरूकता के लिये रवाना किया। कर्मचारियों और लोगों के बीच अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरुकता लाने के लिए अग्निशमन संबंधी जानकारी देने , अग्निशमन बैनर अग्निशमन विषयक पुस्तिका एवं पर्चे का विमोचन महाप्रबंधक द्वारा किया गया, एवं पुस्तकें वितरित की गयीं।
इस अवसर पर अतिथि महाप्रबंधक एच पी सिंह, उप कमांडेंट ए के सिंह, सहायक कमांडेंट जी बी सिंह, बी पी यादव, निरीक्षक संजीव मिश्रा, कुशाग्रह शर्मा,उप निरीक्षक अग्नि कैलाश चन्द्र, जे जेजे सिंह, सत्येन्द्र यादव, संयत्र के सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन के पदाधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के सभी जवान और अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें