भारत बंद को लेकर सड़कों पर मुस्तैद कानपुर पुलिस
कानपुर 10 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) भारत बंद के चलते आज हर चौक-चौराहों पर सड़कों पर पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इन्तेजामत किये गये हैं। सुबह 7 बजे से ही सभी अधिकारीगण अपने क्षेत्र में भ्रमण करने के लिए निकल गए थे। सम्पूर्ण जनपद में धारा 144 लागू है। पुलिस अधिकारी माहौल बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात बोल रहे हैं। शहर के सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी हर इलाके के माहौल पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। खासकर सोशल मीडिया पर ज्यादा नजर रखी जा रही है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर समाज विरोधी या कानून विरोधी अगर कोई भी टिप्पणी डाली जाती है या अफवाह फैलाई जाती है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जाएगी।
कानपुर एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने शहरवासियों से सोशल मीडिया द्वारा अनेकों रूप में फैलाई जा रही खबरों को नजरअंदाज करने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें