Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

ख्वाजा जी अवार्ड से नवाजे गये मोहम्मदी ग्रुप के अध्यक्ष


कानपुर 6 अप्रैल 2018 (स्वप्निल तिवारी)  मीरपुर कैंट एक मीनारी मस्जिद के पास जशन ए गरीब नवाज़ काज़ी ए शहर हज़रत मौलाना रियाज़ अहमद हशमती की सदारत मे हुआ। जिसमेँ मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष, बानी जुलूस ए गरीब नवाज़ इखलाक अहमद डेविड को मदीनतुल औलिया, खानकाहे मखदूम समदी के सज्जादानशीन हज़रत शाह अफज़ाल मोहम्मद फारुकी शफ़वी साहब व काज़ी ए शहर हज़रत मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब के हाथों से ख्वाजा जी आवार्ड से नवाज़ा गया। 



जशन को खिताब करते हुए कहा गया कि गरीब नवाज़ ने मुल्क से मोहब्बत और इंसानियत की खिदमात का पैगाम हिंद मे आम किया जिसकी मिसाल 800 साल बाद भी उनके दरबार मे देखी जाती है।



इस मौके पर मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती, सूफी लाल मोहम्मद, हाफिज़ मोहम्मद कफील, हाफिज़ मोहनिस चिश्ती, कारी इकबाल बेग, इस्लाम खान चिश्ती, इरफान अहमद अशरफी, मोहम्मद अलीमुद्दीन, हाफिज़ मोहम्मद रिज़वान, बाबू भाई आदि बहुत लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें