Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

भारत बंद लेकिन महिला पुलिस कर्मियों का कैमरा रहा चालू, सुनो पोज ठीक तो है न..??

कानपुर 10 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) दलित समाज के बाद मंगलवार को आरक्षण विरोधियों ने भारत बंद का आवहन किया था। सुबह से ही एसएसपी अखिलेश मीणा पुलिस बलों के साथ चौराहों और गलियों में गश्त करते रहे। कुछ स्थानीय नेता बंद को सफल बनाने के लिए बाहर निकलने का प्लॉन बना रहे थे। शहर में भारत बंद के चलते जहाँ शहर में पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। सम्पूर्ण जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गयी है। वहीँ दूसरी और परेड चौराहे पर बने शिक्षक पार्क के पास ड्यूटी पर तैनात कुछ महिला पुलिस कर्मी अपनी सहयोगियों की फोटो खींचती नजर आयीं। महिला पुलिस कर्मियों की इन अठखेलियों को हमारे संवाददाता ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। 

भारत बंद के दौरान कानपुर जिले में महौल शांतिपूर्ण रहा। पूरे शहर में पुलिस का कड़ा पहरा दिखा। हर आने-जाने वाले से पूछताछ की गई और प्रदर्शन करने वालों को पुलिस ने पहले ही घर के अंदर कैद कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें