व्यापारियों के उत्पीड़न को लेकर मंडलायुक्त को दिया ज्ञापन
कानपुर 10 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) कानपुर उधोग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधमण्डल सरकारी विभागें द्वारा व्यापारियों के साथ किये जा रहे उत्पीड़न को लेकर मण्डलायुक्त से मिला तथा ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि शहर में सरकारी विभागों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है, कुछ सरकारी विभागों के अधिकारियों द्वारा व्यापारीयों को जबरन प्रताड़ित किया जा रहा है।
महामंत्री विनोद गुप्ता ने कहा की व्यापारियों के काम करने के बदले में भी कुछ अधिकारी सुविधा शुल्क वसूल करते है। जिन सरकारी अधिकारियों को व्यापारी द्वारा सुविधा शुल्क नही दिया जाता उन व्यापारियों का शोषण किया जाता है। वहीं दो व्यापारियों के साथ आरटीओ व केस्कों विभाग द्वारा किये गये उत्पीड़न से भी अवगत कराया। समस्त समस्याओं को बताते हुए कानपुर उधोग व्यापार मण्डल के सदस्यों ने कहा कि उत्पीड़न के मामलों को संज्ञान में लेते हुए व्यापारी राजू राठौर का परमिट रिन्यूवल कराने हेतु आरटीओ को तत्काल सख्त आदेश दिया जाये एवं बेकरी व्यापारी महेश नथानी पर दर्ज FIR की जांच कराकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और निर्दोष व्यापारियों को ऐसे अधिकारियों द्वारा प्रताडित होने से बचाया जाये। इस अवसर पर मणिकांत जैन, विजय पंडित, सुनील, रोशनलाल अरोड़ा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें