Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

9 स्टार क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन पर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने पिच पर आजमाये हाथ

कानपुर 18 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) बिठूर में 9 स्टार क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन बुधवार को किया गया। बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने फीता काटकर क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया। इस दौरान क्रिकेट पिच पर विधायक ने भी हाथ आजमाए। इस अवसर विधायक जी अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि बिठूर ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी है। यहां के नन्हे मुन्ने बच्चे जब क्रिकेट में अपना नाम रोशन करेंगे तो बिठूर की ऐतिहासिकता में वृद्धि होगी। एकेडमी के डायरेक्टर मोना गुप्ता ने कहा की आने वाले वर्ष में इस एकेडमी से परीक्षण प्राप्त बच्चों को हम अच्छे स्तर पर ले जाने की कोशिश करेंगे इस मौके पर परीक्षिक शिवम ठाकुर, रोहित मिश्रा, नन्दू शर्मा व सयोजक वरुण गुप्ता आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें