Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

हैलेट अस्पताल में बाहरी एम्बुलेंस का विरोध, 8 एम्बुलेंस के शीशे फोड़े


कानपुर 9 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) एल० एल० आर० अस्पताल में इमरजेंसी, ओपीडी, न्यू ब्लड बैंक बिल्डिंग और कैंटीन के सामने रोजाना बड़ी संख्या में प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी रहती हैं। आरोप है कि इनके चालक दूरदराज से इलाज के लिए आने वाले मरीजों बरगला कर बेहतर सुविधाएं दिलाने के नाम पर नर्सिंग होम लेकर चले जाते हैं। इसके एवज में एंबुलेंस चालकों को मोटा कमीशन मिलता है। मरीजों को ले जाने को लेकर कई बार एम्बुलेंस चालक आपस में ही भिड़ जाते हैं। इसकी वजह से आए दिन हंगामा होता है। लगातार शिकायतें मिलने पर रविवार को प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरसी गुप्ता, प्रभारी डॉ. एसके सिंह, इमरजेंसी अधीक्षक डॉ. सुबोध यादव, ईएमओ डॉ. मयंक सिंह, पीआरओ संजय शर्मा व कई सुरक्षा गार्डों के साथ इमरजेंसी पहुंचे। उस समय इमरजेंसी व ब्लड बैंक बिल्डिंग के सामने दर्जनों प्राइवेट एंबुलेंस खड़ी थीं। डॉ. गुप्ता ने ईंट उठाकर एंबुलेंस के शीशे पर फेंकी और गार्डों को सभी एंबुलेंस के शीशे तोड़ने के निर्देश दिए। देखते ही देखते 8 एंबुलेंस के शीशे तोड़ दिए गए। इससे वहाँ भगदड़ की स्थिति मच गई। एंबुलेंस चालक अपनी-अपनी एंबुलेंस लेकर भागने लगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें