रेलवे लाइन के निकट झाड़ियों में 2 शव मिलने से मचा हड़कंप - UP SANDESH
कानपुर 29 अप्रैल 2018 (विशाल तिवारी) रविवार सुबह रेलवे लाइन के निकट झाड़ियों में एक महिला व एक पुरूष का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आसपास के क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को लाइन के पास 2 शव मिलने की सूचना दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी, सीओ व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कानपुर के पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में रेलवे लाइन के निकट झाड़ियों में सुबह एक पुरूष व एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह राहगीरों ने निकलते वक्त रेलवे लाइन के निकट झाड़ियों में दो शव पड़े हुए देखे। राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर एसएसपी, एसपी, सीओ समेत सर्किल का भारी फोर्स मौके पर पहुंचा। शवों की शिनाख्त जरौली निवासी कन्हैया उम्र (22) वर्ष व अनिता उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई। जानकारी के अनुसार अनिता व कन्हैया के बीच देवर-भाभी का रिश्ता है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आ रही है। पुलिस हत्या के संदेह पर भी मामले की जाँच कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें