Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

जुलूस में सांग लगाकर जाते भक्त  माता के मंदिर 




नवरात्र के शुभ अवसर पर
✍    कानपुर
 जुलूस में सांग लगाकर जाते भक्त  माता के मंदिर सांग लगाया जयकारे लगाया और मां के मंदिर में सौपा अपना-अपना जवारा कानपुर के  मीरपुर कैंट स्थित मां ज्वाला देवी मंदिर से ज्वारा उठ कर  फेथफुल गंज बाजार मां फूलमती  मंदिर दुर्गा मंदिर ओमकारेश्वर मंदिर होते हुए मां तपेश्वरी बिरहाना रोड में बैठी तपेश्वरी माता के मंदिर सारे भक्त मां के जयकारे लगाते हुए और ताली बजाते हुए तो कोई बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी के गानों में  जैसे गानो मे नाचते झुमते हुए पहुंचे कोई अपने अपने शरीर पर बड़ी बड़ी सुई चुभा कर तो कोई सुई में नींबू तो कोई सुई में मखाना लगाए मां के भक्त नजर आए तो कोई अपने पीठ पर वार करते नजर आए तो कोई अपने मुंह में मिट्टी का तेल भर के आग का गोला फूंकते नजर आए काफी मां के भक्तों ने तो अपनी अपनी जवान व अपने-अपने मुंह पर सांग लगाए हुए नजर आए साथ में मां के आशीर्वाद से कुछ नन्हे-मुन्ने छोटे बच्चों ने भी जवारा लगवाए मगर उनके चेहरे पर किसी भी प्रकार का दर्द नजर नहीं आ रहा था





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें