Crime

[Crime][bsummary]

Social

[Kanpur][bsummary]

Political

[Political][bsummary]

National

[National][twocolumns]

शहर के कई चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल हुए खराब

*26/02/2018*
------------------------


*रिपोर्ट :-अमित कश्यप के साथ आकाश सविता

शहर के कई चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल हुए खराब

*यशोदा नगर बाईपास व नौबस्ता बाईपास के सिग्नल हुए फेल

कानपुर:-सरकार ने दिल्ली की तर्ज पर कानपुर के ट्राफिक को नियंत्रित करने के लिये करोड़ों रुपया खर्च कर कानपुर शहर के हर छोटे बड़े चौराहों पर नये ट्राफिक सिग्नल लगवाये थे। कानपुर का ट्राफिक तो नहीं सुधरा हा सिग्नल जरूर खराब हो चले है। ये जनता के पैसों का नुकसान है या सरकार के ये तो खुद जनता ही समझ सकती है। हां जहां जहां ये सिग्नल काम कर रहे है वहां प्रशासन ट्राफिक कंट्रोल करने में नाकाम साबित हुआ है तभी तो शाम के समय कानपुर के कई चौराहे जाम से पटे रहते है। इसका एक कारण इन सिग्नलों में टाइमर न लगा होना भी है। टाइमर लोगों को निर्देशित करने का काम करता है जिसके न होने से भी कई बार जनता जल्द बाजी में सिग्नल के नियम ताक पर रख सिग्नल में लाल बत्ती जलने के बाद भी अपने वाहन आगे बढ़ा देते है जिसकी वजह से कई बार दुर्घटनायें भी हो जाती है। इस समय कानपुर की जनता शाम को लगने वाले जाम से भी पीड़ित है। प्रशासन को भी अपने ट्राफिक नियमों में शक्ति व बदलाव करने की जरूरत है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें