वृक्षारोपण कर सखी सेवा संस्थान ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कानपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पनकी के अहिल्याबाई होल्कर नगर मे वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीमित के संस्थापक लोकेश सिंह परिहार ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए, इस अवसर पर सखी सेवा संस्थान के समस्‍त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।


अहिल्याबाई होल्कर नगर में आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सखी सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीमित के संस्थापक लोकेश सिंह परिहार ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए और अपने आसपास सफाई रखने की भी लोगों से अपील की।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में सखी सेवा संस्थान की अध्यक्ष विभा सिंह तथा समिति के संस्थापक लोकेश सिंह परिहार, अविनेश सिंह चौहान, पदम बहादुर, कमल सिंह, सुनील उपाध्याय, प्रमोद सिंह, राणा दास, नीलेश तिवारी, गोरेलाल पाल, आर के शर्मा, राहुल शर्मा, रमाशंकर सोनकर आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें